Surprise Me!

Punjab Farmer Built More Than 50 Model Aircraft|किसान ने बना डाले 50 से अधिक जहाज,खेत में बनाया रनवे

2022-09-16 27 Dailymotion

#Punjab #Farmer #Aircraft <br />बचपन में कागज के जहाज बनाकर उड़ाते थे। सपना था कि हवाई जहाज बनाएंगे। पंजाब के 50 साल के किसान यादविंदर सिंह खोखर ने अपने इस सपने को सच करके भी दिखा दिया। वह थर्माकोल से जहाज बना कर रिमोट से उड़ा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन में भी रजिस्ट्रेशन कराया है। खोखर 80 एकड़ जमीन में खेती करने के साथ ही 50 से ज्यादा हवाई एवं जंगी जहाज के मॉडल तैयार कर चुके हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon